
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 169 नए केस मिले…. 3258 मरीजों का इलाज जारी
रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 169 नए लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,09,099 हो गई है. राज्य में रविवार को 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं, 148 लोगों ने होम-क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आज संक्रमण के 169 मामले आए हैं. इनमें रायपुर (Raipur News) जिले से 48, दुर्ग से 41, राजनांदगांव से नौ, बालोद से एक, बेमेतरा से तीन, कबीरधाम से दो, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से एक, महासमुंद से पांच, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से नौ, कोरबा से चार, जांजगीर चांपा से एक, सरगुजा से 12, कोरिया से तीन, सूरजपुर से छह, जशपुर से एक, बस्तर से तीन, कांकेर से दो और अन्य राज्य से एक मरीज शामिल हैं.