
डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का सफल आयोजन
आप की आवाज
*डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का सफल आयोजन*
*मतदाता क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिए छात्र छात्राएं*
घरघोड़ा = शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का सफल आयोजन। डॉ सुशील कुमार एक्का( कार्यक्रम समन्वयक) शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशन में तथा श्री भोज राम पटेल जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला रायगढ़ एवं डॉ.जगदीश तिर्की डॉ.बीएसपी महाविद्यालय घरघोड़ा के मार्गदर्शन तथा श्री एस एल साहू कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत नव युवक पात्रता धारी मतदाताओं के शत-प्रतिशत नामांकन जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं प्रश्नोत्तरी (क्विज कैंपिटिशन)आयोजित कर युवा छात्र छात्राओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया।कार्यक्रम ने प्रजातंत्र में मतदान की महत्ता एक वोट की शक्ति से अवगत कराते हुए नवीन पंजीकरण मतदाता बनाने हेतु संबंधी बी एल ओ से मतदाता पंजीयन हेतु फॉर्म भरने की जानकारी दी गई। स्वीप कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन विश्वास बी ए प्रथम, द्वितीय स्थान शनि यादव बी ए प्रथम वर्ष, एवं तृतीय स्थान दीपेश सिदार बी सी ए अंतिम वर्ष को प्राप्त हुआ। विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया ।विजयी छात्रों को संस्था के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार पंडा जी ने उज्जवल भविष्य की कामना किए एवं श्री विजय डनसेना के द्वारा छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक अजय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया एवं सहा.प्रा. मयंक त्रिपाठी,रामप्यारे सूर्यवशी,राजेंद्र गुप्ता,श्रीमती भारती साहू, कु. कविता प्रधान,की.मोनिका लकड़ा, डॉ.संगीता बंजारा,श्रीमती कुसुमलता प्रधान,श्रीमती हीना साहू,दीपक सिंह ठाकुर, मोहित सिंह सिदार श्रीमती आसमति सभी महाविद्यालय स्टॉफ की उपस्थिति सराहनीय रहा । स्वयं सेवकों में संजय राठिया, छोटू राठिया,हेमंत सिदार ,शशिकाल राठिया,दुर्गा सिदार जागृत राठिया आदि छात्रों का कार्यक्रम आयोजन में सराहनीय योगदान रहा एवं सभी छात्रों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा।