डॉ महंत एक दिवसीय प्रवास के दौरान पहुंचे सक्ती,,, लीला सेल्स पहुंच मृतात्मा को दी श्रद्धांजलि,,, मनोनीत मंडी पदाधिकारियों ने डॉ महंत का किया धन्यवाद,,, गेवेंद्र देवांगन की बिटिया को दिया आशीर्वाद, शादी की दी शुभकामनाएं,,,

सक्ती। स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एक दिवसीय प्रवास के दौरान नगर आगमन हुआ, साथ ही स्थानीय स्तर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
ज्ञात हो कि नगर के लीला सेल्स के स्व किशोरीलाल अग्रवाल का 24 जून को आकस्मिक निधन हो गया था जिनका पगड़ी रस्म 5 जुलाई को मालखरौदा बस स्टैंड के पास लीला सेल्स के निवास स्थल पर रखा गया था। शोक संतिप्त परिवार से मिलने डॉ महंत उनके निवास पहुंच मृतात्मा को श्रंद्धांजलि अर्पित किए। वहीं शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने ढांढस बधाई।

डॉ महंत अपने प्रवास के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी गेवेंद्र कुमार देवांगन के घर भी पहुंचे। गेवेंद्र की बिटिया की 7 जुलाई को शादी है व्यस्ततम कार्यक्रम होने के कारण उक्त दिवस में नहीं पहुंच पाने की स्थिति में 5 जुलाई को शादी घर पहुंच बिटिया को पुष्प गुच्छ और नेग देकर आशीर्वाद प्रदान किए। वहीं बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि रायगढ़ शादी होकर जा रही हो मैं तुमसे मिलने वहां भी आऊंगा। गृहस्थ जीवन में अपने नए परिवार के साथ एक अच्छे जीवन की कामना करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किए।

डॉ महंत के प्रवास के दौरान नव नियुक्त मंडी पदाधिकारियों ने अपने नेता से मिलकर धन्यवाद दिया वहीं गमछा व पुश गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर नव नियुक्त मंडी अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल, मंडी उपाध्यक्ष सुश्री कुसुम यादव, सदस्य श्री वैष्णव सहित सभी नव मनोनित सदस्य उपस्थित थे। डॉ महंत के प्रवास के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी मनहरण राठौर, विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, अधिवक्ता/नोटरी गिरधर जायसवाल, कांग्रेस नेता पिन्टू ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी महबूब भाई, नगर पंचायत डभरा अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी राइस किंग खूंटे, विधायक प्रतिनिधि नपा आनंद अग्रवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, पार्षद रीना गेवाडीन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।