
तखतपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी को जित दिलाने लगातार प्रचार टीम पहुँच रही लोगो के द्वारा
बिलासपुर ///तखतपुर –:::कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के प्रचार टीम घरो घर पहुँच कर विधायक द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास कार्य को लोगो को अवगत कराते हुए इस बार फिर से चुनाव में जित दिलाने की अपील कर रहे है इसी क्रम में आज निगम वार्ड क्र .04 घुरु गोकुल नगर एवं अमेरी में आम जनता से संपर्क किया बहुत कुछ लोगो ने अपने मन की बात कही और बहुत सारे विकास कार्य संबंधित चर्चाएँ हुई .क्योंकि यह दोनों वार्ड ग्राम पंचायत से निगम में संविलियन हुवा तो लोगो को पंचायत के कार्यप्रणाली की आदत रही है तो उनको निगम की कार्यप्रणाली को आसानी से स्वीकारोक्ति नहीं कर पा रही है ऐसे में विकास कार्य थोड़ी धीमी भी हुई जिसकी शिकायत भी है और सुझाव भी की विकास का असर कहाँ पर जल्दी होना चाहिए .नये निगम वार्डो को 1.50करोड़ का विशेष बजट विधायक निधि से देने की व्यवस्था कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गयी जिसका पालन भी हुवा किंतु इतने बजट में भी वार्ड पूरी तरह विकसित नही हो पाया जो बच गया है उसे पुनः हर हाल में किया जाएगा इसके लिए रश्मि सिंह कृतसंकल्पित ऐसा प्रचारकों ने जनता को भरोसा दिलाया काम और विकास करने के आधार पर वोट केलिए अपील किया गया सड़क बिजली पानी की ज्यादातर समस्या इन वार्ड वासियो ने गिनवाए साथ ही अमेरी फाटक चर्चा का मुद्दा रहा हर 5 मिनट में फाटक बंद होने से बच्चे बूढ़े नवजवान बीमार सब परेशान रहते है अब तीन लाइन बन चुकी है हैवी ट्रैफिक रूट बन चुकी दोनों ओर 500मीटर से ज्यादा भीड़ की लाइन लग जाती है इस ओर भी रश्मि आशीष सिंह के प्रतिनिधि ने रेल्वे से लगातार चर्चा कर चुकी है सर्वे करा भी चुकी है जिसका एस्टीमेट बजट भी बन चूका है जो की जल्द से जल्द क्रियान्वयन होगा .दोनों वार्ड की बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.चर्चाओं के मुद्दों के साथ कांग्रेस की घोषणाओं पर भी चर्चाए हुई आत्मानंद स्कुल उन्नयन गैस रिफिलिंग सब्सिडी ,किशानो के दुबारा कर्ज माफ़ी केजी से पीजी तक निशुल्क पढाई इत्यादि विषयो चर्चा हुई
प्रचारक के रूप में मुख्य रूप से विभाकर सिंह ,पूर्व सरपंच घुरु ईश्वर यादव ,पूर्व सरपंच सैदा राजेश दुबे ,मिक्की सिंह ,श्री भट्ट जी उपस्थित रहे