
तपकरा और तुमला में लिंक कोर्ट लगाकर राजस्व संबंधी समस्या सुनी जाएगी…… कलेक्टर ने दी अनुमति
जशपुर 29 मई 2021– जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने निर्देश दिए हैं कि फरसाबहार तहसील के तपकारा और तुमला में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के द्वारा लिंग कोर्ट लगाया जाए और राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से किए जाएं साथ ही लोगों की समस्या सुनी जाएंगे। संसदीय सचिव और विधायक कुनकुरी श्री यू डी मिंज की मांग पर कलेक्टर जशपुर ने आज इसकी अनुमति दी है।