छत्तीसगढ़न्यूज़

तमनार में अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा करण कप का भव्य शुभारंभ

*तमनार में अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा करण कप का भव्य शुभारंभ*

तमनार दुलेन्द्र पटेल 25.12.2023
सर्वोदय नवयुवक मण्डल पटनायक मोहल्ला तमनार द्वारा आयोजित 15 वां वर्ष अंतर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा करण कप 2023-24 (स्व.विजय बोबा एवं सुमित पटनायक को विनम्र श्रद्धाजंलि) का आयोजन 25 दिसम्बर को हाई स्कूल मैदान तमनार में भव्य शुभारम्भ किया गया। फायनल मैच समापन 1 जनवरी 2024 नव वर्ष के शुभ अवसर पर
किया जायेगा। प्रतियोगिता में स्थानीय तमनार,रायगढ़,बिलासपुर के साथ ओडिसा,झारखण्ड,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र की 40 टीम शामिल होंगे। हाई स्कूल मैदान के चारो ओर रंग रोगन व झंडा से सुसज्जित कर मंच व दर्शक दीर्घा विजय गैलरी को राज टेंट हाउस द्वारा भव्य सजाया संवारा गया है।

सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना कर गेंद बल्ला स्टम्प का पूजा अर्चना किया गया। खिलाड़ियों से परिचय के बाद टॉस किया गया। शुभारंभ मैच तमनार विरुद्ध रुमकेरा खेला गया तमनार ने निर्धारित 10 ओवर में 120 रन बनाए रुमकेरा की टीम ने 105 रन ही बना पाया तमनार की टीम 15 रन से मैच जीत लिया। स्पर्धा में प्रथम पुरुस्कार 1लाख 51 हजार व करण कप द्वितीय पुरुस्कार 61 हजार व करण कप तृतीय पुरुस्कार 15 हजार करण कप,मेन ऑफ दी सीरीज व कप एवं प्रत्येक मैच में मेन ऑफ़ दी मैच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,फील्डर ,कीपर को विशेष आकर्षक पुरुस्कार एवं हैट्रिक विकेट,चौके छक्के पर अन्य आकर्षक पुरुस्कार रखा गया है।

मुख्य अतिथि अश्वनी पटनायक ने करण कप का भव्य आयोजन व सभी खिलाडियो को अनुशासित खेल भावना से खेलकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। करण समाज अध्यक्ष मुकुन्द मुरारी पटनायक ने कहाकि करण कप 15 वां वर्ष भव्य निर्बिघ्न सम्पन्न हो।यहां से खिलाड़ी खेलकर अंचल का नाम रोशन करें।सभी खिलाड़ी अनुशासित खिलाड़ी भावना से खेलें और सर्वोदय नवयुवक मंडल सभी मैच निर्बिघ्न सम्पन्न कराएं।
तमनार अंचल के मशहूर क्रिकेट महाकुम्भ में खिलाड़ियों खेलप्रेमियों दर्शकों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने अपील किया गया है।ज्ञात हो कि वर्ष 2009 से हर वर्ष 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश,नव वर्ष के सुअवसर पर आयोजन की जाती है।स्पर्धा में स्थानीय ग्रामीण, रणजी,प्रांतीय व राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध खिलाड़ी भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शन करते है।
अन्तर्राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा करण कप 2022-23 का शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अश्वनी पटनायक,मुकुन्द मुरारी पटनायक, केशव देवता,जीवन पटनायक,देवार्चन पटनायक,विनायक पटनायक,सत्यम पटनायक दुलेंद्र पटेल अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ की गई। करण कप कार्यक्रम संचालक विनायक पटनायक,संयोजक राज पटनायक,संरक्षक अदैत अपूर्व करण,खेल प्रमुख विनय बोहिदार,अजय दास,पत्रकार दुलेन्द्र पटेल एवं अंपायर पैनल मनोज बोहिदार,विवेक बोहिदार,शेखर देवता,विनोद बोहिदार,उमेन्द्र देवता,छबि पांडेय,स्कोरर आशीष साहू,रोहन पटनायक,सोनू कुम्भकार,भोजराज साहू,नवीन साहू,पिच मैदान,कमेंट्री पैनल,खान पान पैनल अन्य सदस्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button