
तीन जिलो को जोड़ने वाली सड़क एक साल से पड़ा है अधुरा
अधुरा सड़क निर्माण बना लोगो के लिए दुखदायी
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत लवन सिरियाडीह रोड से पैसर 7 किमी तक सड़क निर्माण किया जाना है। उक्त सड़क निर्माण के लिए लागत राशि 5 करोड़ रूपये की स्वीकृत मिली है। सड़क निर्माण काम 15 मई 2020 को शुरू हुआ है जिसको 13 मई 2021 को पूर्ण करने की संभावित तिथि बोर्ड में बताई गई है। निर्माण अवधि पूरा हो जाने के तीन माह बाद भी सिरियाडीह पैसर मार्ग को ठेकेदार ने चालू नहीं किया है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं मार्ग पर गढ्ढों के कारण दुर्घटना घटने की भी संभावना बनी रहती है। रोड के एक तरफ को पूरी तरह से खोदकर छोड़ दिया है, वही दूसरी तरफ की रोड में जगह-जगह पर खतरनाक जानलेवा गढ्ढे बन गए है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। उक्त निर्माण काम को एक साल में पूर्ण कर लेना था। मगर, विभागीय उदासिनता एवं ठेकेदार की घोर लापरवाही की वजह से आज तक निर्माण कार्य अधूरा है। एक जिले से दूसरे और तीसरे जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले लंबे समय से बदहाली की आंसू बहा रहा है। बरसात का मौसम में बदहाल सड़क की हालत और भी अधिक खराब हो गई थी। उक्त सड़कों के बीच में गढ्ढे बन जाने से गढ्ढो में पानी भर गया था जिससे स्थानीय राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि उक्त मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी विभागीय उदासिनता और ठेकेदार की घोर लापरवाही की वजह से निर्माण काम अधूरा पड़ा हुआ है। चूंकि उक्त मार्ग से होकर चंगोरी पुरी धाम और पैसर मार्ग पड़ता है इसलिए इस मार्ग पर सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहा है। जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खराब सड़क की वजह से इस सड़क पर हमेशा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। सड़क में निकली गिट्टी हादसे का कारण भी बन रही है। सुनसुनिया के संतोष साहू, जगत साहू सेमरिया, चिन्ताराम केंवट चंगोरी, मनोज साहू कोयदा, फागुलाल केंवट पैसर ने बताया कि सिरियाडीह से पैसर पहुंच मार्ग रोड अत्यधिक जर्जर अवस्था में पहुंच चूका है। उक्त मार्ग निर्माण के लिए स्वीकृति भी मिल गई है, बोर्ड भी लग गया है। लेकिन ठेकेदार सड़क निर्माण का काम को शुरू नहीं कर रहा है। ठेकेदार द्वारा रोड किनारे की खुदाई कराकर अधूरा छोड़ दिया है, मार्ग में बड़े-बडे जानलेवा गढ्ढे बन गए है जिसकी वजह से आने-जाने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ पड़ रहा है। बारिश होने पर गढ्ढो में पानी भर जाता है, जिससे राहगीर गिरकर चोटिल होते है।
15 दिन बाद 1 दिसम्बर से काम चालू हो जायेगा और मार्च 2022 तक समाप्त हो जायेगा।
नंदलाल जसवानी, विभागीय इंजिनियर