स्मार्ट मीटर लगने से रीडर हो जाएंगे बेरोजगार, दूसरे कामों में रखने गुहार

निरज साहू सूरजपुर

सूरजपुर – विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इसके चलते की वर्तमान में मीटर रीडिंग करने वाले दीप बेरोजगार हो जाएगा। संघ के परा भीमराज कोमरा, संजय पटेल, मनकू टर राम यादव एवं बीरबल कोरेटी ने एक कहा स्मार्ट मीटर लगने से छत्तीसगढ़ के 5300 मीटर रीडर बेरोजगार होने की कगार पर हैं। समस्त मीटर रीडर जो 15 से 20 वर्षों तक विद्युत विभाग को राजस्व देने का काम किया।
अब उनके सामने ही रोजी-रोटी नय का संकट मंडरा रहा है। उनका परा परिवार पूरी तरह उन्हीं के ऊपर कर आश्रित है। उन्हें अब अपने परिवार देते का पालन पोषण करने की चिंता सताने लगी है। इसको लेकर 1 से 5 अक्टूबर तक सांकेतिक हड़ताल किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मीटर रीडर संघ द्वारा शासन-प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन आज पर्यन्त तक ठोस फैसला नहीं लिया गया। भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय में संघ द्वारा सूचना का अधिकार लगाया था। इसका जवाब भी संघ को मिल चुका है। इसमें स्पष्ट रूप उल्लेखित किया गया है कि छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मीटर रीडरों को रीडिंग बिलिंग के अतिरिक्त अन्य कामों पर रख सकती है। संघ ने मीटर रीडरों को अन्य कामों में रखने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button