
तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी हेतु प्रशिक्षकों के चयन के लिए 13 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
जशपुरनगर 22 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा-निर्देश में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत् तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी में खेल विद्या तीरंदाजी, तैराकी, ताईक्वाण्डो खेल में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कुशल, दक्ष, अनुभवी प्रशिक्षकों की संविदा नियुक्ति हेतु 13 अप्रैल 2021 तक आवेदन आमंत्रित की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2021 तक आवेदन स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक अथवा कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के पते में जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लूडाॅटजशपुरडाॅटएनआईसीडाॅटइन पर अवलोकन कर सकते हैं।