तुलसी विवाह महायज्ञ एवम् कलश यात्रा का आयोजन

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लिबरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक शुक्लपक्ष एकादशी को तुलसी विवाह(प्रबोधिनी एकादशी) “महायज्ञ” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है। इस शुभ अवसर पर 2नवम्बर को दोपहर 4बजे से भव्य कलशयात्रा गांव मुख्य तालाब से कलशों में जल भरकर,कर्मानृत्य के साथ गांव के गलियारों में से होते हुए तुलसी विवाह महायज्ञ स्थल पर पहुंच कर विधिविधान पूर्वक पुरोहित यजमान के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना किया गया। कलशयात्रा में लगभग सात सौ कलश दीप शामिल हुआ था।
वेद-पुराणों के अनुसार देवी देवताओं ने कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि को प्रबोधिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप का विवाह सती तुलसी के संग करवाया। उस दिन को याद करते हुए हर साल देवी तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के संग करवाने की परंपरा चली आ रही है। यह एक तरह से विवाह के वर्षगांठ का उत्सव है। कहते हैं जो जो लोग तुलसी संग भगवान का विवाह करवाते हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखद होता है। अगले जन्म में भी उन्हें योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
इस भव्य कलशयात्रा में गांव एवं आसपास के गांवों के सभी वर्गों से माता- बहनों एवं समस्त ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी आस्था के साथ भाग लेकर कलशयात्रा में हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस प्रकार से गांव में तुलसी विवाह को लेकर सभी हर्षोउल्लासीत हैं।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रथम रात्री डांस प्रतियोगिता, द्वितीय रात्री व तृतीय रात्री को रामायण कथा प्रवचन एवं चतुर्थ रात्री को भागवत( खंझनी) प्रतियोगिता व अंतिम रात्री नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 2नवम्बर शाम से शुरू हो कर 6नवम्बर को सुबह तक पूर्णाहुति कर सम्पन्न किया जावेगा ।

तुलसी विवाह(प्रबोधिनी एकादशी) महायज्ञ का लिबरा में कलशयात्रा के साथ शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button