
तेंदूपत्ता प्रबंधक भर्ती हेतु दावा आपत्ति01 मार्च तक
गरियाबंद – भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
जिला वनोपज सहकारी संघ
मर्यादित, गरियाबंद के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्या. पीपरछेड़ी, गरियाबंद, बहेड़ाबुड़ा, अड़गड़ी, धुर्वागुढ़ी, लिटिपारा, कामराज, कोठीगांव, मदनपुर एवं बेगरपाला अंतर्गत प्रबंधक भर्ती हेतु आवेदन प्राप्त किया गया था। प्राप्त आवेदनों का छान-बीन समिति के द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र आवेदको की सूची का प्रकाशन जिला यूनियन कार्यालय, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ मर्या. रायपुर के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्लयू डाट सीजीएमएफपीएफइडी डॉट ओआरजी एवं कलेक्टर जिला गरियाबंद के बेबवाइट गरियाबंद डॉट जीओवी डाट इन पर देखा जा सकेगा।
दावा आपत्ति 01 मार्च 2022 तक प्रबंध संचालक कार्यालय जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद में की जा सकती है। निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदको से दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।