
जिले का महान पंडवानी गायिका तुलसी समोदा पंडवानी गायिका की निधन
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद छुरा / प्रख्यात पंडवानी गायिका ख्याति प्राप्त श्रीमती तुलसी बाई मानिकपुरी का मंगलवार को सुबह निधन हो गया उसके आकस्मिक निधन पर पूरे तथा आसपास के गांव क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई तुलसी समोदा पंडवानी गायिका की अंतिम शव यात्रा उनके निवास ग्राम मेडली से श्मशान घाट के लिए रवाना अंतिम शव यात्रा में ग्राम गणमान्य नागरिक शामिल हुए
तुलसी बाई इस उम्र में भी उन्होंने आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार थी पिछले साल माउंट आबू में पंडवानी प्रस्तुत कर वहां से दर्शकों का दिल जीत लिया था
छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के पंडवानी लोकगीत नाट्य की महिला कलाकार तुलसी बाई पंडवानी की कापालिक शैली की गायिका है उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी किया है