धमधा ब्लाक के कोड़िया गांव के पास सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक मोटर साइकिल पर सवार थे। तेज रफ्तार बस ने मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
भिलाई। धमधा ब्लाक के कोड़िया गांव के पास सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक मोटर साइकिल पर सवार थे। तेज रफ्तार बस ने मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की। नंदिनी थाना पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना बुधवार शाम की है।
पुलिस के मुताबिक तीनों मृतक मेडेसरा के रहने वाले है। जिनके नाम पोखराज (40), देव यादव (30) तथा बिसाहू साहू (45) बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि धमधा से दुर्ग की तरफ जा रही दुर्ग रोडवेज की बस (सीजी 07 ई 1373) ने मोटर साइकिल को पीछे से ठोकर मार दी। मोटर साइकिल सवार तीनों बस के नीचे आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चालक व परिचालक की पिटाई
घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बस की स्पीड को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सवारी उतारकर बस में तोड़फोड़ कर दी। चालक व परिचालक को भी जमकर पीटा। ग्रामीणों ने बताया कि टाइमिंग के चक्कर में बस चालक इस सड़क पर बहुत ही तेज गति से बस चलाते हैं। तेज गति से बस चलाने की वजह से यह दुर्घटना हुई। बस चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया, और मोटर साइकिल को ठोकर मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को किया जब्त
घटना की सूचना मिलेत ही एसडीएम दुर्ग, नंदिनी थाना, दुर्ग थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने ग्रामीणोंं ने जमकर आक्रोश जताया, तथा बसों व ट्रकों के स्पीड पर लगाम लगाने के लिए कहा। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं बस भी जब्त कर लिया गया है। सवारियों के दूसरे बस में बैठकर दुर्ग रवाना किया गया। नंदिनी पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है।