तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं, हो रहे हादसे 

अतिक्रमण के चलते मुख्य मार्ग हुआ सकरा, हादसे की बढ़ी संभावना 
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर के मुख्य मार्गो पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से लवन के नागरिकों मे काफी रोष व्याप्त है। साथ ही मुख्य मार्ग पर ठेला, खोमचों के अतिक्रमण के कारण नगर की मेन रोड की खुबसूरती ही गायब होकर सड़के भी सिकुड़ते जा रही है। हालत इतने खराब हो चूके है, कि इन इन अतिक्रमणकारियों के कारण वाहनों को सड़क किनारे खड़े करने की जगह ही नहीं मिल पाती है। पैदल चलने वालों को भी आगे चलने के लिए सड़क का ही सहारा लेना पड़ता है। आलम यह है कि नगर की सड़क पर फैल चूके मक्कड़जाल ने नगर का हुलिया ही बिगाड़ रखा है। वही, सड़क पर आवारा मवेशियों के जमावड़ा होने के चलते सड़के और ही अधिक सिकुड़कर रह गई है। जिसकी वजह से आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही है। मंगलवार 13 जुलाई को हाई स्कूल के सामने एक सायकल सवार अधेड़ अपनी सायकल से जा रहा था। हाई स्कूल के सामने एक अज्ञात टेªलर की चपेट में आने से सायकल सवार अधेड़ की दोनो पैर टुट गया। जिसका ईलाज रायपुर में चल रहा है। वही, ट्रेलर चालक वहा से भागने में कामयाब रहा।
उल्लेखनीय है कि लवन नगर की मुख्य मार्ग तीन साल पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग बन चूका है। जिसकी वजह से रोजाना सैकड़ो हैवी-वाहनों का आना-जाना होता है। वही, दूसरी ओर नगर की मुख्य मार्ग के किनारे हाई स्कूल के सामने ठेला-खोमचा लगे होने की चलते रोड काफी अधिक सकरी हो गई है, जिसके चलते ग्राम कोलिहा का एक अधेड़ ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से अधेड़ का दोनों पैर सायकल में ही फसा रहा। लोगों के द्वारा अज्ञात ट्रेलर वाहन के बारे में जानकारी दिए जाने के बावजूद भी लवन पुलिस उक्त ट्रेलर को नहीं पकड़ पाई। जिससे ट्रेलर चालक मौके से निकल गया। वर्तमान में लवन नगर के मुख्य मार्गो का हाल-बेहाल है। यहंा बस स्टैण्ड से लेकर अहिल्दा तिराहा तक सड़क काफी सकरी होने की वजह से हमेशा ही हादेशा होने की संभावना बनी रहती है। सबसे ज्यादा समस्या लवन हाई स्कूल के सामने बनी हुई है, जहंा पर नगर के कुछ लोगों द्वारा पान ठेला, खोमचा सहित अन्य ठेला लगाकर सड़क को काफी अधिक सकरा कर दिया है। जिसकी वजह से हमेशाा ही दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
सड़क किनारे लगाये हाथ ठेला वाले से सबसे ज्यादा समस्या बनी रहती है। सड़क किनारे हाथ ठेला, खोमचा लगने से सड़क अत्यधिक ही सकरी होकर सिकुड जाती है, जिसकी वजह से राहगीर अपनी जान का जोखिम डालकर चलने पर मजबूर रहते है। वही, बड़े दुकानदारों द्वारा सड़क पर अपना सामान रख देने से यहां से छोटे वाहनों के साथ चार पहिया वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। यहीं नहीं सड़क किनारे हाथ ठेला, साधारण ठेला रखकर बेचने वालों के चलते वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। वही, आये दिन रोड किनारे दोपहिया, चारपहिया, पीकअप वाहन हमेशा खड़े रहते रहेते है, जिसकी वजह से भी रोड सकरी होती है, और हादसे का कारण बनती है। यदि नगर पंचायत प्रशासन और पुलिस प्रशासन सड़क की यातायात व्यवस्था पर अच्छी तरह से ध्यान देते तो शायद मुख्य मार्ग जाम नहीं होता। और हादसे की स्थिति निर्मित न होता।
क्या कहते है चौकी प्रभारी
नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के माध्यम से मुख्य मार्ग पर लगे अवैध ठेला, अतिक्रमण को हटाया जा सकता है, हमारी पेट्रोलिंग वाहन द्वारा रोड किनारे खड़े वाहनों को हमेशा हटाती रहती है।
यशवंत प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी
पुलिस चैकी लवन
नगर पंचायत द्वारा नोटिस दिया गय है, मेरे संज्ञान में नही है। वर्तमान में सर्वे चल रही है। सर्वे होने के बाद ही कार्यवाही हो सकेगा।
खीर सागर नायक, सीएमओ
नगर पंचायत लवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button