
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के 22 छात्रावासों में डीएमएफ मद से लगाया जा रहा है ओपन जिम…
जशपुर के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं दुलदुला के प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास में लगाए गए ओपन जिम के उपकरण
जशपुरनगर 01 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य एवं मनोरंजन की सुविधा के लिए खनिज न्यास निधि मद से ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राएं मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे।
जिले के 22 बालक-कन्या छात्रावासों में कुल 1 करोड़ 10 लाख की लागत से ओपन जिम स्थापित की जा रही है। इस हेतु आरईएस को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत विकासखंड जशपुर के 6, मनोरा-कुनकुरी के 2-2, दुलदुला, कासांबेल, फरसाबहार के 1-1, बगीचा के 5, पत्थलगांव के 4 छात्रावासों में ओपन जिम लगाया जा रहा है साथ ही पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास जशपुर एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास दुलदुला में ओपन जिम की स्थापना पूर्ण हो चुकीहै।