थम गई है उन्नति या घर भूल गईं हैं खुशियां तो यह उपाय आजमाएं

उन्नति के लिए जरूरी है कि घर-परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा प्रेमभाव बना रहे। जहां कलह का वातावरण रहता है माना जाता है कि वहां नकारात्मक शक्तियां निवास करने लगती हैं और वहां रहने वालों की हर प्रकार की उन्नति के मार्ग थम जाते हैं। वास्तु में कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं जो परिवार में प्रेम तो बढ़ाएंगे ही साथ ही नकारात्मक शक्तियों और नकारात्मक विचारों को जीवन से दूर करने में सहायक होंगे। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

अगर हाथ में धन नहीं ठहरता है या फिजूल खर्च अधिक होता है तो शनिवार के दिन घर के पास किसी मंदिर में हलवे और खिचड़ी का दान करें। अगर परिवार के सभी सदस्य जमीन पर बैठकर एक साथ भोजन करें तो कारोबार या कार्यक्षेत्र में बरकत होने लगती है। आर्थिक संकटों से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन बहते पानी में अखरोट या नारियल को प्रवाहित कर दें। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के सामने सोने के आभूषण रखें और इन पर केसर का तिलक लगाएं। कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। हर जरूरतमंद की सहायता करने का प्रयास करें। परिवार में पति के भोजन कर लेने के बाद पत्नी को भोजन करना चाहिए। पति हमेशा अपनी पत्नी का सम्मान करें। सुखी दांपत्य जीवन के लिए पीपल और केले के पेड़ की पूजा करें। अपने वेतन को प्रतिमाह अपनी पत्नी को दें। पत्नी द्वारा ही उस वेतन को तिजोरी में रखा जाए। कभी भी अपने साथी को कम वेतन के लिए उलाहना नहीं देना चाहिए। घर में चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करें। बुधवार के दिन कन्याओं को हरे वस्त्र या हरी चूड़ियों का दान करें। शिक्षक या मंदिर के पुजारी को पीला वस्त्र, धार्मिक पुस्तक, पीले खाद्य पदार्थ दान करें। घर में सुख शांति के लिए सुबह-शाम कर्पूर जलाएं। घर में सदैव सुगंधित वातावरण रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button