
*थाना भूपदेवपुर में बालिका के पिता किये शिकायत, आरोपी छेड़खानी और पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार…*
*रायगढ़* । कल दिनांक 24.07.2022 को थाना भूपदेवपुर में कक्षा दसवीं की छात्रा के पिता द्वारा बालिका के शिक्षक अजय सरल के विरुद्ध घर आकर बालिका के साथ छेड़खानी करना और जबरदस्ती उसके साथ सेल्फी लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बालिका की छवि खराब करने को लेकर लिखित में आवेदन दिया गया । मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल बालिका के पिता के रिपोर्ट पर छेड़खानी और पास्को एक्ट (354 IPC, 8, 12 Pocso Act) का अपराध आरोपित शिक्षक पर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
बालिका के पिता बताये की कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया ग्रुप में उसकी लड़की का फोटो देखें तब लड़की से पूछे तो बताई कि उसके स्कूल के टीचर अजय कुमार सरल 14 मई को सुबह घर आए थे । उस समय घर में बालिका अकेली थी । अजय सरल लड़की को जन्म प्रमाण पत्र का फोटो लेना है कहकर कमरे में उसके जन्म प्रमाण पत्र का फोटो लेकर लड़की के मना करने के बावजूद लड़की के साथ मोबाइल में सेल्फी लिया और लड़की को किसी को कुछ नहीं बताना बोला था, लड़की भय से किसी को घटना नहीं बताई । बालिका के पिता के रिपोर्ट पर भूपदेवपुर पुलिस छेड़खानी, पोक्सो एक्ट की धाराओं में *आरोपी अजय सरल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम तरडा थाना पुसौर* को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर फास्ट ट्रैक कोर्ट रायगढ़ भेजा गया है । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक देव प्रसाद चौहान व हमराह स्टाफ की कार्यवाही में अहम भूमिका रही है।