
दंतेवाड़ा : अनियंत्रित कार खाई में गिरी, हादसे में तीन की मौत, तीन की हालत गंभीर
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन की मौत की सूचना है, जबकि तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा गीदम थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार मोड पर अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरी। कार 6 लोग सवार थे। गंभीर चोट लगने से तीन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
अभी तक मृतकों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस की टीम कार को खाई से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही मीडिया को बयान देगी।