
रायपुर: 6 दिनों के यूपी दौरे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में चार चरण के चुनाव के बाद ये साफ हो गया है कि भाजपा जा रही है।
उन्होंने कहा कि लहर में जीते लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोधन न्याय योजना की तरह योजना शुरू करने की बात पर कहा कि इसी तरह वे धान का समर्थन मूल्य भी 2500 कर दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या भाजपा और बजरंग दल की देन है। इसके लिए हमने योजना लाकर एक व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ मॉडल को स्वीकार कर लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजट सत्र के बाद सभी जिलों का दौरा करेंगे। सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे और विधायकों के परफार्मेंस की भी समीक्षा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।