जिला अस्पताल के सामने से बाइक पार करने वाले दो चोर गिरफ्तार
रायगढ़.जिला अस्पताल के सामने से मोटर सायकल एवं एक्टीवा पार करने वाले एक नाबालिग सहित दो चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर ली है. पुलिस ने बताया कि कोष्टापारा दुर्गामंदिर निवासी राज कुर्रे उर्फ संतोष पिता किशन 32 वर्ष ने अपने एक 15 वर्षीय नाबालिग दोस्त के साथ जिला अस्पताल के सामने से एक मोटर सायकल एवं एक एक्टीवा गाड़ी पार कर दी थी . इसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर सूचना से मिलने से दोनो आरोपी को हिरास्त में लेकर पूछताछ किया गया जहां दोनो आरोपियों ने चोरी का अपराध कबुल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशांन देही पर चोरी की मोटर सायकल पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने बताया कि दोनो गाड़ी बेचने की फिराक में थे और ग्राहक की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान जब कोतवाली पुलिस जोगी डिपा में मर्ग जांच पर गये थे. इसी दौरान इसकी जानकारी मिली. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत जूर्म पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.