
रायगढ़ किरोड़ीमल नगर शिव शिष्य परिवार में शामिल महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने शामिल होकर रैली निकाल कर जगह जगह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। द्वारा वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया है।साथ ही दीदी माँ के जन्मदिवस के अवसर पर शिव शिष्य परिवार के सदस्य विभिन्न स्थानों पर पौधे लगा रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैला रहे हैं। छठ घाट एवं तालाब किनारे पर पौधरोपण किया गया। लगातार हो रही बारिश की कमी होने तथा पेड़ों के कटने के कारण हमारे जमीन पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए शिव शिष्य ने निर्णय लिया कि दीदी माँ के जन्मदिन के अवसर पर पौधा अवश्य लगाएंगे। शनिवार को पौधे लगाकर लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि पेड़ हमारे जीवन में बहुत की महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार इन दिनों तेजी से पेड़ों की कटाई हो रही है। उससे भविष्य में बहुत नुकसान होनेवाला है। इसलिए सभी लोगों को सजग होकर पेड़ लगाने के प्रति गंभीर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में शिव शिष्य परिवार की ओर से सार्वजनिक जगहों पर काफी पौधारोपण किया जाएगा। ताकि इसका फायदा आमलोगों को मिल सके। जिस पर वृक्षारोपण पर हिस्सा लिये सभी महिला /पुरुष रैली में सभी ने कई नारे भी लगाए जैसे सांसे हो रही कम आओ वृक्ष लगाए हम…, हम सबका सपना है धरती को हरा भरा रखना हैं , वृक्ष हो रही कम, आओ लगाए पौधे हम आदि। रैली के दौरान महिलाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
