लॉकडाउन के दौरान आबकारी एक्ट में 9 आरोपियों को भेजा गया जेल, अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग मुश्तैद

सक्ती। कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सक्ती व डभरा प्रभारी छबिलाल पटेल के नेतृत्व में 25 अप्रैल को गस्त के दौरान ग्राम मालखरौदा से सहदेव टंडन के पास से 6 लीटर महुआ शराब वहीं ग्राम मालखरौदा से ही नीतू रात्रे के पास से 6 लीटर महुआ शराब एवं चारपारा के सीता देवी भारती के पास से 15 लीटर महुआ शराब के साथ 15 बोरी महुआ लहान जप्त किया गया। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय द्वारा तीनो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक अनिल पांडे, नथानील बाखला, जयशंकर कमलेश, राजेश पटेल, मोहन चौहान, सविता यादव व वाहन चालक कमलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही लॉकडाउन अवधि में बोरदा, हरेठी, सोंठी, हरदा, डभरा के धुरकोट एवं कवली से 61 लीटर महुआ शराब के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा गया है।