
जांजगीर-चांपा न्यूज़। दिनांक: 28 सिंतम्बर 2021 स्थान: एम पी नगर,घंटाघर, कोरबा {छत्तीसगढ़} के पास प्रियवंदा सोनी पिता बजरंग प्रसाद सोनी {शक्ति नगर,क्वाटर नंबर:157 निवासी केन्द्रीय उत्खनन कर्मशाला गेवरा कर्मचारी } एक भयावह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई हैं। पिछले 29 दिनों से वो रामकृष्ण केयर हांस्पिटल रायपुर {छत्तीसगढ़} में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं । प्रियवंदा के दिमाग में आई गहरी चोटें आई हैं और उसके मस्तिष्क का बायां हिस्सा बुरी तरह घायल हो गई हैं। रोजाना अस्पताल के बिल बढ़ते जा रहें हैं। उनके परिवार ने अब-तक इलाज़ के नाम पर 14 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। इस समय मदद मिलना उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा है।रामकृष्ण केयर हांस्पिटल रायपुर के डाक्टरों की टीम ने प्रियवंदा के ब्रेन सर्जरी के लिए 30,00,000 लाख रुपए से अधिक अनुमानित लागत बताई हैं। इतनी बड़ी राशि जमा करना उनके परिवार के लिए सबसे बड़ी बाधा हैं ? अपने दम पर यह राशि हासिल करना असंभव हैं? लेकिन आपकी मदद से मुझे पता है कि कुछ भी असंभव नहीं हैं। ग़ौरतलब है कि बजरंग सोनी मूलतः बलौदा जांजगीर-चांपा जिले के निवासी हैं।
समाजसेवी शशिभूषण सोनी ने बताया कि पिछले चार सप्ताह से अपनी आंखें नही खोलने वाली प्रियवंदा सोनी और उनके परिवार वालों के ऊपर क्या बीत रही हैं। इसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए नामुमकिन हैं । उनके परिवार के लिए एक-एक पल कठिनाई भरा हैं । आप सभी से किसी भी क्षमता में योगदान करने का आग्रह करता हूं, जिससे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही प्रियवंदा सोनी को सामान्य जीवन जीने में मदद मिलें ।आपका हर योगदान एक जीवन रक्षक अंतर पैदा करेगा और उनके इस बोझ को कम करने में मदद करेगा।प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हम आपके समर्थन और आर्थिक मदद की सराहना करते हैं।



