
रायगढ़ : अमृत मिशन नगर निगम के लिए गली का हड्डी बना हुआ है जब देखो जहां देखो नगर निगम क्षेत्र में कोई ऐसा वार्ड नहीं है बचा है जिसमें अमृत मिशन जल योजना को लेकर परेशानियां खड़ी नहीं हो रही हो इसके बावजूद भी नगर निगम के कर्मचारी अपनी गलती सुधारने के बजाय छुपाने में लगे हुए हैं एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि अमृत मिशन योजना किसी भी वार्ड में काम ही नहीं कर रहा है तो नगर निगम को बोर को उखाड़ने की इतनी क्या जरूरत पड़ गई है क्या इस बार नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी ही विधानसभा चुनाव में स्थानीय विधायक प्रकाश नायक की नईया डुबोने में देंगे क्योंकि इस बार परेशानी सबसे ज्यादा महिलाओ की हो ही है और महिलाओ से पंगा लेना मतलब एक साथ कई वोट का नुकसान करना
विदित हो कि पिछले दिनों नगर निगम में वार्ड क्रमांक 30 के निवासियों ने पार्षद के साथ मिलकर नगर निगम प्रांगण में नए नए तरिके से जमकर धरना प्रदर्शन किया था तब नगर निगम के आयुक्त ने आश्वासन दिया था कि जब तक अमृत मिशन योजना पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाती बोर के मार्फत से पानी की सुविधाएं वार्ड में कराई जाएगी लेकिन एक बार फिर लगता है कि नगर निगम के कर्मचारी अपने अधिकारी की बातों को दरकिनार कर दिए हैं आज सुबह से ही वार्ड नंबर 30 के निवासियों ने पानी को लेकर स्थानीय पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ के साथ मिलकर मोर्चा खोल दिया है स्थानीय विधायक प्रकाश नायक,नगर निगम आयुक्त,महापौर के साथ ही साथ शहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं समाचार लिखे जाने तक शहर सरकार और नगर निगम के कोई भी प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है और वार्ड नंबर 30 के निवासी भी धरना प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं














