
देर रात आपातकालीन सेवा देने सहायक अधीक्षक ने कॉल कर के रेडियोग्राफर को बुलाया और कांग्रेस नेता पंकज सिंह ने घसीट घसीट कर मारपीट की… ?
बिलासपुर —:विभागीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 18सितंबर की रात 9:30सिम्स के सहायक मेडिकल सुपरिटेंडेंट विवेक शर्मा द्वारा रेडियो ग्राफर तुला चंद टांडे को फोन कर बुलाया गया क्योंकि कांग्रेस नेता पंकज सिंह का कोई रिश्तेदार की तबियत ख़राब थी और उनका एम आर आई होना था किंतु मशीन में तकनिकी समस्या आने के कारण विलंब हो रहा था लेकिन पंकज सिंह जो स्वास्थ्य मंत्री के खास माने जाने वाले से इंतिजार नहीं हुवा और अपना आपा खोते हुए उन्होंने रेडियो ग्राफर से जमीन में घसीटकर घसीटकर मार पीट की शर्ट कलर पकड़ा, गंदी भद्दी गलियां दी और नेतागिरी का पूरा रौब रेडियो ग्राफर और आस पास उपस्थित लोगो को दिखाई और कहा तुम लोग जानते नहीं हो मैं कौन और क्या कर सकता हुँ. ये पूरा घटनाक्रम सीसी टी वी में कैद हो गया है. पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना का लिखित शिकायत सिटी कोतवाली थाने में किया है और उनके साथ हुई जात्ती के खिलाफ पूरा रेडियोलॉजी विभाग लाभबंध है.इस घटना के विरोध में विभाग के कर्मचारी सेवा देने से हाथ खींच लिये है.और डीन से मांग रखा गया है की इस पर कड़ी कार्यवाही की अनुशंसा करे. गौरतलब है की सिम्स बिलासपुर मेडिकल कालेज के तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बीते एक माह से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए किंतु कुछ कर्मचारी इस धरना का समर्थन नहीं करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे है किंतु मारपीट की निंदनीय घटना के बाद अब सिम्स की पूरी व्यवस्था चौपट नजर आ रही है.इस घटना के संदर्भ में मेडिकल कालेज के सभी जिम्मेदार अधिकारी चाहे वो डीन हो, मेडिकल सुपरिटेंडेंट हो, पीआरओ हो कोई भी इस विषय पर गंभीरता जाहिर नहीं करना चाहते है. सबका पक्ष जानने केलिए सभी के मोबाइल नंबर पर काल किया गया किंतु किसी का लाइन नहीं लगा. कोई कुछ भी कर दे रहा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.पीड़ित का ब्यान हमारे पास रिकार्डेड है.
