देवनगर के युवा नेता अविनाश साहू ने जरही बेटी के साथ हुई हैवानियत की घटना पर साथियों संग कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
छत्तीसगढ़/देवनगर। जरही नगर पंचायत के अंतर्गत एक युवती इमपेरेसी दास के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की शर्मनाक घटना हुई है,जहां आरोपी का नाम बाबा खान है जो बीजेपी मोर्चे का कार्यकारिणी सदस्य है।
युवा नेता अविनाश साहू ने बताया कि यह अप्रिय एवं संवेदनशील घटना जरही नगर पंचायत कि है जहाँ हमारी बहन इमपेरेसी दास के साथ बीजेपी के कार्यकारिणी सदस्य बाबा खान ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
मानवता को शर्मशार कर देने वाली इस घटना पर युथ साथियों द्वारा आरोपी को फांसी देने के नारे लगाते हुए आरोपी को फांसी देने की सजा की माँग की जा रही है।
युवा नेता अविनाश साहू तथा बड़ी संख्या में युवा साथियों के साथ मिलकर जरही नगर पंचायत की बेटी के साथ हुए इस हैवानियत भरी घटना के विरोध पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण रखा गया।
इस दौरान युवा नेता अविनाश साहू के साथ मुख्य रूप से युवा नेता मोनू कुशवाहा,गौस अंसारी,प्रतीक कनोजिया,मैन सिंह,अनीश गुप्ता(विशु),उमेश साहू,लोकेश बाबू,अंकित साहू,देव देवांगन,मुकेश कुमार, विकास कनोजिया,महेन्द्र कुशवाहा, मंकू,नीरज,चरकु,अबरार अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button