देवस्नान पूर्णिमा आज ,प्रभु जगन्नाथ हुए बीमार ,नही होंगे दर्शन

रायगढ़। पूरी धाम की तर्ज पर रायगढ़ जिले के जगन्नाथ मंदिरों में आज ज्येष्ठ पूर्णिमा को देवस्नान पूर्णिमा के रूप में मनाया गया ।रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में देवस्नान पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मंदिर के पुजारी चंद्रकांत दास बैरागी ने बताया कि जगत नियंता प्रभु जगन्नाथ , उनके भाई भलभद्र स्वामी और बहन देवी सुभद्रा जी को विधिवत पूजन अर्चन कर षोडश उपचार विधि से पूजा किया गया , तत्पश्चात 108 कुम्भ से शुद्ध जल पंचामृत युक्त नहलाया गया जिसमें जगन्नाथ जी को 35 कुम्भ जल से ,भलभद्र जो को 33 कुम्भ जल से तथा सुभद्रा देवी को 22 कुंभ जल से व सुदर्शन चक्र को 18 कुम्भ जल से नहलाया गया ।नव वस्त्र पहनाकर उंन्हे सुशोभित किया ।अनवासर घर मे रखा गया है। ऐसी मान्यता है प्रभु जगन्नाथ बीमार हो जाते हैं ,वे 15 दिवस विश्राम करते हैं।भक्तों को दर्शन नही देते । 15 दिन तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा को नेत्रोत्सव मनाया जाएगा इस दिन भगवान नेत्र खोलते हैं।और दूसरे दिन द्वितीया तिथि में रथारूढ़ होकर मौशी घर के लिए चल पड़ते हैं।

चंद्रकांत बैरागी पुजारी

अक्षय गुप्ता ,पुजारी माँ भद्रकाली मंदीर महापल्ली

शेषचरण गुप्त रायगढ़
9893569481

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button