समुदाय के मांगो को लेकर 24 मार्च आज विधानसभा घेराव करने की कही बात….

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–24.3.22

बेचाघाट में धरने पर बैठे सर्व आदिवासी समुदाय ने शहीद दिवस मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की,साथ मे समुदाय के मांगो को लेकर 24 मार्च आज विधानसभा घेराव करने की कही बात….

पखांजुर@
बेचाघाट में 7 दिसम्बर 2021 से आंदोलन पर बैठे सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने आज देश के तीन अमर शहीदों को याद कर शहीद दिवस मनाया गया.शहीदों की छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया, ज्ञात हो कि 23 मार्च 1931 में आज ही के दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को लाहौर के सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी.आज पूरे देश शहीद दिवस मना रहा है।

बता दे कि बेचाघाट में सर्व आदिवासी समुदाय के लोग लगभग विगत चार माह से जल,जंगल और जमीन को हनन करने वाले बाहरी ठेकेदारों से बचाने के लिए शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर है। मांगो के अनुरूप मुख्य मांग बिना ग्राम सभा के प्रस्ताव पारित कर बेचाघाट नदी पर पुलिया,सितरम को पर्यटन स्थल का विरोध किया जा रहा। ज्ञात हो कि 7 दिसंबर से बैठे आंदोलन कर रहे सर्व आदिवासी समाज के लोगों को मनाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा अपने प्रतिनिधि राजस्व विभाग के एसडीएम,तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लगातार प्रयास किया परन्तु आज दिनांक तक कोई भी हाल नही निकाला,अंत तक 07 दिसंबर से आंदोलन में बैठे सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी मांग पूरी कराने के लिए रायपुर विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया।

छोटे बेठिया सर्किल अध्यक्ष गजु पद्दा ने कहा कि आज 23 मार्च को शहीद दिवस मना कर इंकलाब जिंदाबाद,भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव अमर रहे के नारे के साथ सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले बेचाघट से रायपुर की ओर कूच कर 24 मार्च आज के दिन विधानसभा घेराव के लिए बस्तर संभाग के लोग एक ही सुर में हुकार भर रहे है। और कहा कि शासन प्रशासन हमारी मांग को जब तक पूरी नही करती हमारा आंदोलन खत्म नही होगा। शहीद दिवस कार्यक्रम मनाने में सर्किल अध्यक्ष बेठिया गज्जू पदा,सरपंच मैनी कचलामी,अजित नरेटी,संकर नरेटी,नावलु धुर्वा,माछी,गायता,पटेल एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button