
देश में लोकतंत्र का खत्म होना सोचनीय…प्रियंका की गिरफ्तारी पर सीएम भूपेश का बयान
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया। हमने छत्तीसगढ़ में किसी को आंदोलन से नहीं रोका। फिर उत्तरप्रदेश में योगी सरकार को आवाज दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के प्रवास के दौरान जामगांव में यूपी में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया। हमने छत्तीसगढ़ में किसी को आंदोलन से नहीं रोका। फिर उत्तरप्रदेश में योगी सरकार को आवाज दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। कुछ दिनों पहले वे लखीमपुर खीरी की घटना के बाद यूपी पहुंचे थे। उन्हें प्रभावित परिवार मिलने के लिए रोका गया, तो वे एयरपोर्ट के भीतर ही धरने पर बैठ गए थे। तब भी श्री बघेल ने योगी सरकार के खिलाफ तीखा बयान दिया था। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) आगरा पुलिस कस्टडी में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलने निकली थीं। लेकिन, उनके काफिले को पुलिस ने आगरा एक्सप्रेस वे (Agra Expressway) के एंट्री पॉइंट पर रोक दिया है। पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में (Priyanka Gandhi Detained) ले लिया है। हालांकि की बाद में पुलिस ने प्रियंका गांधी को आगरा जाने की अनुमति दे दी।