दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी पत्नी तो गुस्साए पति ने उठाया ऐसा कदम, दास्तां सुन कांप उठी पुलिस

देहरादून: उत्तराखंड में दोस्त के क़त्ल के इल्जाम में जेल में बंद शख्स ने अपनी पत्नी का भी क़त्ल कर शव को सहारनपुर के गागलहेड़ी इलाके में फेंक दिया था। दो दिन बाद ही शव बरामद हो गया था, किन्तु अब उसकी पहचान हुई है। लिहाजा गागलहेड़ी में दर्ज मुकदमे को क्लेमेंटटाउन थाने में स्थानंतरित किया गया है। अपराधी अपनी महिला मित्र के साथ न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है।

प्राप्त खबर के अनुसार, दिसंबर 2021 में सेलाकुई निवासी अरमान गायब हो गया था। उसका शव रायवाला थाना इलाके में एक पुल के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस ने तहकीकात करते हुए मुंशीर अली निवासी लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया था। पता चला कि उसने अरमान को अपनी पत्नी बबीता बानो के साथ देख लिया था। इसी खुन्नस में उसने अरमान का क़त्ल कर शव को रायवाला इलाके में फेंक दिया था। मुंशीर ने कहा था कि उसने 20 नवंबर 2021 को अपनी पत्नी बबीता बानो का भी क़त्ल कर दिया था तथा शव को हरिद्वार इलाके में फेंक आया था।

पुलिस तभी से शव की खोजबीन कर रही थी। इस बीच पता चला कि इस हुलिये की एक महिला का शव गागलहेड़ी के बुड्ढा खेड़ा अहीर गांव में पड़ा मिला था। 22 नवंबर 2021 को ग्राम प्रधान की शिकायत पर गागलहेड़ी थाने में क़त्ल की शिकायत दर्ज कर ली गई थी। अब महिला की पहचान बबीता बानो के तौर पर हुई। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि गागलहेड़ी से मुकदमा क्लेमेंटटाउन थाने में ट्रांसफर हो गया है। मुंशीर ने अपनी पत्नी की हत्या करते समय मोबाइल से उसकी वीडियो भी बनाई थी। पुलिस ने उसका फ़ोन भी बरामद कर लिया था। अपराधी के अनुसार, उसने अपनी पत्नी को पहले खाने में नशीला पदार्थ दिया तथा फिर गला घोंट दिया। शव को भी गाड़ी में डालकर कलियर थाना इलाके में ले गया। यहां उसने नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया, मगर शव सहारनपुर जनपद में बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button