दोहरी जिम्मेदारी में खरे उतर रहे जवान : नक्सलियों का हौसला भी तोड़ रहे, ग्रामीणों का भरोसा भी जोड़ रहे

कांकेर. नक्सलगढ़ में जवानों के कंधे हमेशा दोहरी जिम्मेदारी होती है. सर्चिंग पर निकले जवानों को नक्सलियों का हौसला भी तोड़ना है और ग्रामीणों का भरोसा भी जोड़ना है. कांकेर से कुछ शानदार तस्वीरें सामने आ रही है. इन तस्वीरों को देखकर आप भी समझ सकते हैं कि नक्सलगढ़ में जवान कैसे दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार सर्च अभियान चलाए हुए हैं. हाथों में हथियार लिए जवानों को देखकर एक समय में ग्रामीण रास्ता बदल लिया करते थे. लेकिन वर्तमान में परिस्थितियां बदली है. आज बीएसएफ नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ ग्रामीणों का विश्वास जीतने में भी सफल रही है. बीएसएफ जवानों की ग्रामीण इलाकों के मासूम बच्चों के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है. तस्वीरें कांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके की है. एक तस्वीर में जवान अपनी बंदूक पकड़ा हुआ है और अपने पास रखे भोजन को एक ग्रामीण बच्ची को खिलाता नजर आ रहा है. तस्वीर देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि जवान सर्चिंग के दौरान भोजन करने बैठे रहे होंगे तभी एक ग्रामीण बच्ची उनके नजदीक आ पहुंची ऐसे में जवान उस बच्ची को अपने हाथों से भोजन करवा रहा है. भरी गर्मी में जवान जब सर्चिंग पर निकल रहे हैं, ऐसे में ग्रामीण के साथ उनका यह प्रेम उनके अधिक ऊर्जा प्रदान कर रहा है. एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक बीएसएफ जवान एक घर के बाहर बच्चे संग खेलता नजर आ रहा है.

सुरक्षा बल के जवानों पर आए दिन ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने जैसे आरोप लगते रहते हैं. लेकिन यह यह तस्वीरें यह बयां करने के लिए काफी है. जवानों के ग्रामीणों से मधुर संबंध स्थापित हो रहे हैं, जो कि नक्सलवाद के खात्मे में अहम भूमिका निभाएंगे. बीएसएफ के द्वारा कांकेर जिले के धुर नक्सल इलाको में लगातार सिविल एक्शन प्रोग्राम भी चलाये जा रहे हैं. बीएसएफ के द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए स्पोर्ट्स क्लब बनाया जा रहा है. जिससे ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जा सके. इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर भी बीएसएफ समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाते रहती है. जिससे ग्रामीणों को अंदरूनी इलाको में ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button