
टी-20 वर्ल्ड कप में आज शाम भारत और न्यूजीलैंड का मैच होना है। दोनों टीमों के लिए ये करो मरो जैसा है। भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बनाया जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान से हार के बाद भारत के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीते हैं और अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर है।
टी-20 वर्ल्ड कप में इन दो टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। आकाश चोपड़ा ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप की फाइनल खेलने वाली टीमों में जगह नहीं दी। इससे टीम इंडिया के फैंस आकाश चोपड़ा से नाराज हो गए और सोशल मीडिया में उन्होंने इस पर रिएक्ट किया। भारत अगर आज का मुकाबला जीत लेता है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे।
भारत को इसके बाद अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलना है। भारत इन तीनों टीमों के खिलाफ काफी मजबूत नजर आ रही है। भारत अगर इनके खिलाफ अपने मुकाबले जीतता है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसे में अपने ग्रुप में वो पाकिस्तान के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगा।