
दो वर्ष में ही टुटने लगी 5 करोड़ 70 लाख से बनी सड़क
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
26 जून 2020 में एडीबी से सहायता प्राप्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 5 करोड 70 लाख की लागत से लवन से सिरियाडीह तक बनी 13.15 किमी की लम्बी सड़क दो साल में ही टूटने लगी। सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। सिरियाडीह सड़क की शुरूआत में ही एक जगह पर दो फीट तक गहरे गढ्ढे निर्मित हो गए है। लोग इस गहरे गढ्ढे में गिरकर चोटिल भी हो रहे है। सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद इसकी अवधि पांच साल बतायी गई थी। इस रोड पर विभाग के द्वारा बकायदा बोर्ड भी लगाया गया है। इस बोर्ड पर साफ तौर पर बताया कि इस रोड का निर्माण 26 जून 2020 में बनाया गया है जिसकी गारंटी अवधि पांच वर्ष तक की बताई गई है। पांच साल तो दूर अभी महज दो साल ही पूरे हुए है और सड़क की यह दुर्दशा होने लगी। लोगों के बीच आम धारणा यह है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क लम्बी अवधि तक चलती है क्योंकि इसमें गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाता है। सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप होता है लेकिन आज 13.15 किमी लम्बी इस सड़क की हालत देख लोगों का यह यकीन डगमगाने लगा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क की यह दशा है तो अन्य कोटे से बनने वाली सड़क की क्या स्थिति होगी। सिरियाडीह मार्ग के शुरूआत लवन में ही इस मार्ग पर जानलेवा गहरे गढ्ढे निर्मित हो गए है, राह चलते राहगीर इस गहरे गढ्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है। आपको बता दे इस रोड से करीब 12-15 गांव जुड़े है। साथ ही इस रोड से होकर अन्य जिला जांजगीर-चापा, बिलासपुर आते जाते है। रोड की स्थिति ऐसी की 50 के स्पीड में चलने पर दोपहिया गाड़ी लहराने लगती है। जिसकी वजह से राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार भी रहे रहे है। ठेकेदार के द्वारा लगाये हुए बोर्ड में पांच वर्ष गारंटी समय तक मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति राशि तो दर्शायी गई है, लेकिन मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है। दो साल में यह रोड उखड़ने लगी है, कुछ जगहों पर खतरनाक गढ्ढे निर्मित हो गए है। स्थानीय राहगीरों ने इस रोड का मरम्मत कार्य जल्द ही किये जाने की मांग किये है।