
CG News : बिजली के खंबे को हाथ लगाते ही युवक को लगा करंट, हुई मौत…
रायगढ़। CG News जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कंचनपुर में एक युवक पानी की टंकी में हाथ-पैर धो रहा था, तभी बिजली के खंभे को हाथ लगाया, जिससे लटक रहे टूटे तार की चपेट में आने से उसे बिजली का तेज झटका लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बता दें कि कंचनपुर में इन दिनों सड़क निर्माण कार्य होने पर काफी संख्या में मजदूर अस्थायी क्वार्टर में रह रहे हैं। मूलतः बिहार के सिवान जिले के तरवारा थानांतर्गत ग्राम वलीपुर निवासी विवेक कुमार 25 वर्ष भी क्रशर मशीन चलाने के लिए बीते 10 रोज से यहां आकर लेबर क्वार्टर में साथियों के संग रहता था। बताया जाता है कि सुबह लगभग 8 बजे नित्यकर्म से निवृत्त होने के बाद विवेक अपने साथियों के साथ हाथ-पैर धोने के लिए पानी टंकी के पास गया।
पानी टंकी में पैर को गीला करने के बाद विवेक ने वहां स्थित बिजली खंभे को जैसे ही हाथ से पकड़ा, उसे करंट का इस कदर जोरदार झटका लगा कि छटपटाते हुए वह शांत पड़ गया। ऐसे में मौके की नजाकत को भांप बदहवास मजदूर किसी तरह वाहन व्यवस्था कर जब विवेक को नजदीकी घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, तो चिकित्सकों ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया।