धनगांव में वजन त्योहार का हुआ शुभारंभ

फागुलाल रात्रे, लवन।

छत्तीसगढ़ राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन त्योहार मनाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में ग्राम पंचायत धनगांव में बच्चों में पोषण की स्थिति का पता लगाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोविड नियमों का पालन करते हुए हितग्राही बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में बुलाकर उनके पोषण स्तर की जांच की जा रही है। 0 से 5 वर्ष के कम आयु के बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता उर्मिला नेताम के द्वारा चिराग मनहरे उम्र 4 वर्ष का वजन (16.500 kg) एवं ऊंचाई (104 cm) माप किया जो कि सुपोषण स्तर की है। इसी तरह शिवांश ध्रुव उम्र 3 वर्ष 11 माह का वजन( 13.790 )कि. ग्रा. तथा ऊँचाई 96 से. मी. काव्य ध्रुव उम्र 4 साल 4 माह (16,200)ऊंचाई 103 सेंटीमीटर आकाश ध्रुव उम्र 5 माह (5,80) कि ग्रा ऊंचाई 70 सेंटीमीटर नाप गया जो की सामान्य पोषण स्तर(हरे रंग) है। सरपंच तुलसी ने इस अवसर पर कहा कि वजन त्योहार शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें बच्चों का वजन लेकर सुपोषण अथवा कुपोषण स्तर की जांच की जाती है तथा उसके आधार पर बच्चे को चिन्हाकित कर विशेष पोषण आहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की देखरेख में दिया जाता है। सरकार का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के प्रत्येक बच्चों को सुपोषण स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से सभी अभिभावकों को निवेदन किया कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुचाने में मदद करे तभी हम सुपोषित छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार कर पाएंगे। इस अवसर पर सरपंच तुलसी मनहरे उपसरपंच सुहागा बाई नेताम शिवचरण नेताम सचिव हरिराम ध्रुव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला नेताम सहायिका रेखा वैष्णव मितानिन मालती कोसले भुनेश्वरी नेताम पंच रेखा यादव गणेश्वर चौधरी दिलीप कुमार लहरे विजय कुमार इंदिरा मनहरे सुनीता चेलक हेमवाई बंजारे फुलेश्वरी ध्रुव गीताराम ध्रुव मौजूद रहीं, उन्होंने बताया कि 7 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमे पाँच वर्ष तक कि उम्र के बच्चों के पोषण का स्तर की जाँच करने के लिए उनका वजन लिया जा रहा है। इससे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने हितग्राहियों के घर घर जाकर रेडी टू ईट के साथ साथ वजन त्यौहार का आमंत्रण भी बांट रही हैं साथ ही केंद्र में आने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button