
धरना प्रदर्शन जुलूस रैली के लिए लेना होगा अब पूर्व अनुमति
भूपेंद्र गोस्वामी
आपकी आवाज
*अब नहीं होगा बिना अनुमति धरना ,जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल ,सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक ,आयोजन, पूर्व अनुमति लेने संबंधित निर्देश जारी
गरियाबंद – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी को विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों की पूर्व अनुमति लेने संबंधी निर्देश जारी किये है। जिसके तहत प्रदेश में पूर्व में विविध /निजी/सार्वजनिक/धार्मिक/राजनैतिक/ अन्य संगठनों अथवा संस्थाओं के द्वारा विभिन्न आयोजनों यथा धरना,जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हडताल, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, आदि आयोजन जिसमे भीड़ आती हो,उनका जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति प्राप्त कर आयोजित किये जाते थे।
शासन के संज्ञान में आया है कि विभिन्न संस्थाओं/संगठनों के द्वारा उपरोक्तानुसार आयोजन जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना ही आयोजित किये जा रहे है या फिर अनुमति प्राप्त करने के पश्चात आयोजन का स्वरूप में परिवर्तन कर देते हैं। यह स्थिति वांछनीय नहीं है। ऐसी स्थिति में जहां एक ओर आम नागरिक के दैनंदिनीय कार्यों में बाधा पहुचती है एवं व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित होती है, वही दूसरी ओर कानून-व्यवस्था बिगड़ जाने की प्रबल संभावना बनी रहती है।