
आईएसबीएम विवि में सलाद प्रतियोगिता
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा – आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में विज्ञान संकाय के द्वारा छात्र- छात्राओं के लिए सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतियोगियों द्वारा प्रस्तुत सलाद का निरीक्षण किया और उनके सलाद प्रस्तुतिकरण के अनुसार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया गया जो इस प्रकार है – एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र ओम प्रकाश व बीएससी फाइनल की छात्रा रिद्धि कहार को सयुक्त रूप से प्रथम स्थान, मुक्ता साहू बीएससी फाइनल व लक्ष्मी साहू बीएससी फाइनल ने सयुक्त रूप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा धरतीरानी एवं मोनिका ध्रुव बीएससी द्वितीय ने सयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष ने बधाई देते हुए उपस्थित अतिथियों एवं प्राध्यापकों, तकनीकी सहायकों तथा सभी छात्र -छात्राओं का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
