धरमजयगढ़ के व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़। तालुका विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़ के अध्यक्ष न्यायाधीश अमित पात्रे द्वारा सुलहकर्ता सदस्य अखिल कुमार त्रिपाठी अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर मौसमी शर्मा द्वारा व्यवहार न्यायालय धरमजयगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 193 प्रकरण के पक्षकारों का सुलहनामा कर निपटारा किया गया।वहीं 142 आपराधिक मामले 01 पारिवारिक तथा अन्य मामले निपटाए गय इसके अलावा बैंक से 7,00,000 रुपये विधुत विभाग से 2,70,000 रुपये तथा नगर पालिका से 99,865 रुपये कुल 1069869 रुपये की वसूली की गई।इन मामलों में कुछ मामले पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद को समझाइश सुलह से राजीनामा द्वारा एवं रिश्तेदारों के मध्य हुए विवाद को भी राजीनामा द्वारा सुलझाया गया।नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में थाना प्रभारी धरमजयगढ़,कापू,छाल और रैरुमा खुर्द चौकी सहित पक्षकारगण, न्यायिक कर्मचारीगण एवं प्रेस मीडिया का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button