
● लापता युवक की पत्नी पति को ढुंढने पुलिस अधीक्षक से की थी मदद की गुहार….
● गुम इंसान पतासाजी के लिये पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम भेजे थे राजस्थान, दोनों गुम इंसान सकुशल दस्तयाब….
रायगढ़ । पिछले दिनों सरायपाली महासमुंद से दो छोटे बच्चों को लेकर एसपी आफिस पहुंची महिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना से मिलकर बताई कि उसके पति ड्रायवर का काम करते हैं । 28 जनवरी 2021 को पंचधार सरिया अपने जान परिचित के पास आये थे । जहां से वापस घर नहीं आये हैं । महिला बताई कि उसके पति घर में अकेले कमाने वाले थे, उनके अचानक कहीं चले जाने से परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है । पुलिस अधीक्षक श्री मीना थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल से गुम इंसान के संबंध में जानकारी लेने पर थाना प्रभारी सरिया बताये कि गुम इंसान सुनील चौहान पिता हीरालाल चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी अमरकोट, सरायपाली महासमुंद के परिजन दिनांक 15.02.2022 को थाना सरिया में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । जांच में युवक के अजमेर राजस्थान में होने का पता चला है, जिससे सम्पर्क किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सरिया को शीघ्र की टीम राजस्थान रवाना करने का निर्देश दिया गया । वहीं थाना कोतरारोड़ क्षेत्र से लापता हुई महिला (25 वर्ष) के राजस्थान में होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना सरिया के सहायक उप निरीक्षक इमरान खान के हमराह थाना कोतरारोड़, थाना पुसौर स्टाफ की टीम बनाकर गुम इंसान के परिजनों के साथ राजस्थान रवाना किया गया । पुलिस टीम को पतासाजी में दोनों गुम इंसान जिला अजमेर, राजस्थान के चौकी बान्दनवाड़ा क्षेत्र में मजदूरी का काम करते मिले जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रायगढ़ लाया गया है
।