
धर्म नगरी में गुम हुईनाबालिक छात्रा हत्या की सुलझी गुत्थी गांव का ही लड़का निकला हत्यारा क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने
डोंगरगढ़ संवाददाता:- सुजेश तुरकर
डोंगरगढ़ । मामला 14 वर्षीय छात्रा की हत्या के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है आज इस पूरे मामले का खुलासा राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एडिशनल एसपी नेहा पाण्डेय और एसडीओपी कृष्णा पटेल ने किया।
पुलिस ने खुलासा करते हुये बताया कि थाना डोंगरगढ़ में 19 जुलाई की रात में 9वीं की छात्रा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस द्वारा गूम इंसान क्रमांक 71/2002 व अपराध क्रमांक 539/2022धारा 363भारतीय दंड संहिता शिकायत दर्ज कर छात्रा की तलाश कर रही थी।
इस बीच 20 जुलाई को सुचना मिली की घोटिया डंगोरा बांध के पास घने जंगल की झाड़ियों में एक स्कूली पोशाक पहनी हुई लड़की मृत् अवस्था में पड़ी है, इस सूचना के बाद पुलिस लड़की के पिता को साथ लेकर मौके पर पहुंची पिता द्वारा अपनी अप्रहत नाबालिग पुत्री के रूप में पहचान की गई पुलिस को निरीक्षण के दौरन मृत्यु संदेहस्पद लगाने पर मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू की।
मामला काफी सनसनीखेज था, इसके लिए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा खुद इस केस की मॉनिटरिंग की गई और पत्ता साजी के लिए आठ अलग-अलग अलग टीम का गठन किया शहर और शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया एसपी ने एडिशनल एसपी नेहा पाण्डेय और डोंगरगढ़ एसडीओपी को जांच कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमे छात्रा 19 जुलाई को एक युवक के साथ बाइक पर जाती हुई दिखाई दी। फुटेज में गाड़ी का नंबर और युवक का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था। इस वजह से युवक की पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद एडिशनल एसपी नेहा पाण्डेय और एसडीओपी कृष्णा पटेल ने तकनीकी टीम और एक्सपर्ट की राय से आरोपी की तलाश जारी रखी इस बीच पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा युवक ग्राम कातलवाही डोंगरगढ़ का रहने वाला है और उसका नाम छबील कुर्रे 22 वर्ष है।
इस सूचना के बाद पुलिस ने संदेही के घर दबीश दी वह घर से फरार मिला संदेह के आधार पर उसके मोबाइल का लोकेशन ग्राम धरा एवीएन नागपुर घाटना दिनांक के दिखा इसको आधार बना वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराकर पुलिस टीम नागपुर भेजी गई की ,काॅल डिटेल के आधार पर उसका लोकेशन नागपुर में मिनी माता नगर मोहनदास मिल के पीछे गली नंबर 9 डबरा गली कलमना थाना कलामना जिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया और डोंगरगढ़ लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतिका छात्रा के साथ उसकी जान पहचान थी। पिछले डेढ़ साल से वो नागपुर में रहकर काम कर रहा था और बीच बीच में अपने गांव आता तो छात्रा से मिलता भी था। आरोपी युवक को शक था कि छात्रा स्कूल में किसी अन्य छात्र के साथ बातचीत करती है और उससे उसका मिलना जुलना भी है ये बात आरोपी को नागवार गुजरी और वो हमेशा छात्रा को स्कूल में अन्य लड़कों के साथ बातचीत करने के लिए मना किया करता था। छात्रा के दवारा नहीं मानने पर आरोपी आक्रोशित हो गया और उसे जान समेत मारने की योजना बनाई। घटना वाले दिन वो डोंगरगढ़ में था और छात्रा से संपर्क कर उसको अपने साथ बाइक से डंगोराडेम के जंगल ले गया था। यहां पर फिर से इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अपने साथ लाये चाकू से छात्रा के गले को रेत कर मौत के घात उतार दिया। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई। हत्या के बाद शव को वहीं छोड़कर अपनी मोटर सायकल, चाकू को जंगल में ही छुपा दिया और फिर नागपुर आ गया था। आरोपी के खिलाफ 363, 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
शहर की स्कूली छत्रों और महिला समूह ने आज एसडीएम डोंगरगढ़ को ज्ञान सौंप कर इस मामले में फास्टट्रैक में चलें और जल्द से जल्द आरोपी को कड़ी साजा दिलवाने की मांग की