
धान खरीदी केन्द्र राजपुर के किसानों के नाम किया गया करोडों का फर्जीवाड़ा…
लैलूंगा :- विकास खण्ड लैलूंगा के राजपुर धान खरीदी केन्द्र के लगभग दर्जनों किसानों के नाम पर उनका जितना जमीन है उसे कई गुना रकबा बढ़ाकर कई करोडों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है। जिसका उच्चस्तरीय जाँच कराया जाना निहायत जरूरी है। क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन को करोडों रूपये का चुना लगाया गया है। आदिम सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर पंजीयन क्रमांक 101 में खरीफ फसल धान खरीदी की सीजन वर्ष 2021-22 में एक स्थानीय सफेद पोस नेता के साठ गांठ से समिति प्रबंधक , कम्पयुटर ऑपरेटर , बारदाना प्रभारी , फड प्रभारी , नोडल अधिकारी , तथा लैलूंगा का धान कोचिया/ बेचौलिया सूद खोर के साथ मिलकर राजपुर क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासियों के भूमि का रकबा को फर्जी तरीके से घटा बढ़ाकर कई हजारों क्विंटल धान को अन्यत्र गाँव के जमीन के रकबा को किसान के सहमति के बिना किसानों की जानकारी बिना के उनके खाते में मात्रा से अधिक रकबा दिखाकर धान की खरीद बिक्री करके कई करोडों रूपये का हेरा – फेरी किया गया है। उपरोक्त भ्रष्टाचार में पूर्व कम्प्युटर ऑपरेटर सुशील कुमार बेहरा की मिली भगत से लैलूंगा तहसीलदार की आई. डी. से छेड़छाड़ किया जाकर शासन प्रशासन को करोडों रूपये का चुना लगाया गया है। जिससे क्षेत्र के किसानों के जमीन का रकबा जितना हेक्टेयर है उसे कई गुना बढ़ाकर उनके खाते में कोचिया/बेचौलियों के धान को जानबूझकर खपाया गया है। जो कि गंभीर जाँच का विषय है। धान खरीदी केन्द्र राजपुर के किसानों के रकबा की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर एवं दण्डात्मक कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे राजपुर क्षेत्र के किसानों के साथ हुए फर्जी वाड़े में संलिप्त व्यापारी व दलाल नुमा लोगों की काली करतूत करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकी कोई किसानों के द्वारा खून पसीने की कमाई का कोई काला बजारी न कर सके । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपेक्स बैंक पत्थलगाँव से सीधे एकाऊन्ट ट्रांसफर किया गया है। जिसका विधिवत जाँच किया जाना चाहिए, किसान जिस व्यक्ति को जानता न पहचानता तक नहीं उस व्यक्ति के नाम में क्यों कोई इतने अधिक रूपये को सीधे उनके खाते से एक दूसरे के खाते में डाला गया है।
रकबा बढ़ाये गये किसानों के नाम निम्नानुसार हैं।
- बालसिंह माझी / सुखीराम – भेड़ीमुड़ा (अ.)
- प्रेम साय माझी/ शियानी भेड़ीमुड़ा (अ.)
- देव सिंह राठिया / आशा राम ग्रा. कुर्रा
- राम राठिया / चमरा ग्रा. कुर्रा
- फूल सिंह / जगत राम ग्रा. कुर्रा
- गोपीचंद्र पटेल / गणेश ग्रा. चोरंगा
- चंद्रशेखर / मधुसुदन ग्रा. चोरंगा
- पुरनो / कालिया ग्रा. ढाप
- भक्तु राम / कोंदा ग्रा. सराईमुड़ा
- सजित कुमार टोप्पो / नयनसुख ग्रा. राजपुर