
धान चोरी मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, सरिया पुलिस की कारवाई….
कल दो आरोपी भेजे गये थे रिमांड पर, आरोपी से चोरी गये 25 कट्टा धान हुई बरामद….
रायगढ़। थाना सरिया में गिरिजा शंकर चौहान पिता स्व. डेल्हा प्रसाद चौहान उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम लुकापारा द्वारा दिनांक 06-07/03/2021 के दरम्यानी रात बोर के पास स्थित कोठार के कमरे का ताला तोड़कर कोई अज्ञात आरोपी 25 कट्टा धान को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 33/2021 धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना दरम्यान दिनांक 11.03.2021 आरोपी- 1. अक्षय प्रधान पिता टीबू प्रधान उम्र 45 वर्ष साकिन लूकापारा 2. विजय मांझी पिता भीमसेन माझी उम्र 20 वर्ष साकिन लूकापारा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी पर आज तीसरे आरोपी 3. मनबोध सेठ पिता भागीरथी सेठ उम्र 19 वर्ष साकिन लूकापारा थाना सरिया को गिरफ्तार किया गया आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी की हुई 25 कट्टा धान को बरामद किया गया तथा आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है माल मुल्जिम पतासाजी में सहायक उप निरीक्षक माधवराम साहू, आरक्षक राजकुमार साव एवं मोहन गुप्ता की अहम भूमिका र
ही ।