
धारदार हथियार दौली को हाथ में रखकर आमजन को भयभीत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
⏺️ थाना फरसाबहार में आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज।
——000—–
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज मुखबिर से थाना फरसाबहार को सूचना मिली कि फरसाबहार के महकुल टोली का बलभद्र यादव उम्र 30 वर्ष अपने घर के सामने मेन रोड पर धारदार हथियार को हाथ में रखकर मारपीट करने के उद्देश्य से लहरा रहा है, उसके कृत्य से आम जनता को भय हो गया है। इस सुचना पर तत्काल थाना फरसाबहार द्वारा स्टाप के साथ मौके पर जाकर बलभद्र के द्वारा लोहे से बनी धारदार हथियार दौवली को लेकर लोगों को डारना धमकाना पाया गया, उक्त आरोपी को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया, एवं उसके कब्जे से उक्त हथियार को जप्त किया गया। आरोपी बलभद्र का यह कृत्य 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से उसे आज दिनांक 27.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, स.उ.नि. शांति प्रमोद टोप्पो, आर. रामसागर नायक का सराहनीय योगदान रहा है।
——-00——-