राजिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू का छूरा में भाजपाइयों ने फूल माला से किया स्वागत

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296

भाजपा द्वारा 21प्रत्याशियों की टिकटों की घोषणा के बाद समूचे प्रदेश में चुनावी माहौल दिखने लगा है। सभी 21 प्रत्याशियों ने भी चुनावी तैयारियां शुरू दी है सब अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर पार्टी कार्यकर्त्ताओं और वरिष्ठजनों से मुलाकात तथा प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में भाजपा से राजिम विधानसभा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद साप्ताहिक बाजार शनिवार को रोहित साहू छुरा पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पार्टी के वरिष्ठजनों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किये। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उनसे समर्थन मांगा। पार्टी के सभी वरिष्ठजनों, संगठन और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उनका श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू भी उनके साथ मौजूद रहे।
इसके बाद साहू ने नगर के प्रमुख देवी माता शीतला मंदिर में पूजा अर्चना की। फिर नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर के निवास में पहुंचकर मुलाक़ात कर मानस मंदिर पहुंचे। मंदिर में पुजा अर्चना कर मंदिर के प्रांगण में सभी वरिष्ठ गण और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बैठक सम्पन्न कर वरिष्ठजनों से उनके निवास में मुलाकात किये ,इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ जन क्रमश ऋतुराज शाह, भोलेशंकर जयसवाल, तुलसी साहु के गृह निवास में मुलाकात कर उनका आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन्होंने राजीव विधानसभा क्षेत्र के जनता की सेवा के लिए चुना है। इसके लिए वे उनके आभारी है उन्होंने कहा की राजीम सहित पूरे प्रदेश के लोगों कांग्रेस से उब गए हैं। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने हर वर्ग का शोषण किया है। राजिम में तो कांग्रेसी विधायक निष्क्रिय रहे हैं इसलिए अब जनता बदलाव चाहती है और इस बार राजीव विधानसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम लहराएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोमल चंद्राकर, रिंकू सचदेव रामलाल कुलदीप चिरंजीव देवांगन रमेश सिंह शिव शंकर जायसवाल भोले शंकर जायसवाल संदीप पांडे ए प्रकाश सिंह कृष्णा गुप्ता जितेंद्र ध्रुव कृष्णा पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button