
नंदेली टेट परीक्षा में सामूहिक नकल प्रकरण में एक शिक्षक निलंबित बाकी लोगो के खिलाफ कब होंगी कार्यवाही
आप की आवाज
*नंदेली टेट परीक्षा में नकल मामले में शिक्षक भुवनेश्वर चौधरी हुआ निलंबित*
*अब यह देखना है की सामूहिक नकल प्रकरण में बाकी शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही होता है कि नहीं?
रायगढ़, 30 सितम्बर 2022/ विगत 18 सितंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में परीक्षा केंद्र नंदेली में नकल कराए जाने के मामले में हुई जांच में दोषी पाए जाने वाले शिक्षक भुवनेश्वर चौधरी को कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग अंबिकापुर छत्तीसगढ़ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नंदेली केंद्र में टेट परीक्षा में नकल कराए जाने की शिकायत के संज्ञान में आते ही उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल और कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ आर.पी.आदित्य को मामले की जांच के सख्त निर्देश दिए गए थे। निलंबन आदेश में उल्लेखित है कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव दिनांक 26 सितंबर 2022 के द्वारा प्राप्त प्रारंभिक जांच में भुवनेश्वर चौधरी, शिक्षक (गणित) पूर्व माध्यमिक शाला महुवाडीह विकास खंड फरसाबहार जिला जशपुर छत्तीसगढ़ को जिला रायगढ़ के परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली केंद्र में टीईटी परीक्षा में नकल कराने में लिप्त पाए जाने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम 3 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण) नियंत्रण तथा अपील नियम-1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार जिला जशपुर नियत किया गया है।
वही नकल के इस प्रकरण में अब यह देखना हैं कि बाकी लोगो के ऊपर कब कार्यवाही किया जा रहा है जो लोग बाहरी थे और नकल प्रकरण किसी न किसी तरह शामिल हुए थे उनके ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही हो पाता है की नहीं क्योंकि कुछ रसूखदार के शरण मे है ग्रामीणों मे चर्चा है की कार्यवाही सभी के ऊपर होनी चाहिए