नकली पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज

कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्ग दर्शन में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के दिशा निर्देश पर नकली पुलिस बनकर लोगो को ठगी करने वाले आरोपी रवि दास महंत उर्फ कबीर कमर पिता गोविंद दास महंत उम्र 22 वर्ष निवासी महुआ डिह भिलाई बाजार थाना कुसमुंडा को गिरफतार कर धारा 170,171,419,420 भादवी 49 पुलिस अधिनियम के तहत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिवदास पिता घासीदास पनिका निवासी कचोरा का रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका लडका प्रेमदास हत्या के मामले में जिला जेल कोरबा में बंद है कि आज से करीबन 5-7 दिन पूर्व अपने गांव में देवागंन का घर जो बन रहा है जिसमें मैं काम कर रहा था की शाम करीबन 05.30 बजे शाम को एक सिपाही पुलिस वर्दी में इसके पास आया और बोला की तुम्हारा बेटा प्रेमदास जेल से भाग गया है और चाम्पा में पकडा गया है, तुम 10,000/- रूपया दो मै तुम्हारे बेटे को छोडवा दुंगा जो मै उस पर विश्वास करते हुए 10,000/- रूपया दे दिया और उसके साथ चाम्पा रेल्वे स्टेशन के पास गया जहाँ चांपा रेल्वे स्टेशन के सामने वह लड़का बोला कि तुम यही पर इतजार करो मै तुम्हारे लडके को लेकर आ रहा हूँ कहकर चला गया और वापस नहीं आया मे आजू बाजू खोजा वह पुलिस वाला नही मिला तो मैं वापस आ गया तब यह सुबह जिला जेल कोरबा गया जहाँ मै अपने लडके के बारे मे पता किया जो मेरा लड़का जेल में ही था किन्तु वह पुलिस वाला जो अपने आप को कबीर कंवर बता रहा था, वह फिर से आया और 10,000 रुपये की मांग करने लगा तब प्रार्थी शिव दास फोन के माध्यम से थाना में सूचना दिया प्रार्थी के थाने में सूचना देने को भापकर उक्त आरोपी रविदास महंत उर्फ कबीर कवर मौके से फरार हो गया प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी के संबध में मुखबिर लगाकर पतासाजी की गयी मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी को ग्राम कोथारी के आगे चांपा तरफ जाते हुये कि सूचना पर घेरा बंदीकर आरोपी को चांपा से पकड़कर पुछताछ किया गया। जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से एक नग पुलिस की वर्दी एवं 500 रुपये जप्त किया गया । विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर का घटित करना पाया गया.

उपरोक्त कार्यवाही में उरगा थाना प्रभारी लखन लाल पटेल, सउनि राकेश गुप्ता, आरक्षक 23 पुरंजन साहू, आर 528 विकास कोशले आरक्षक 704 कमल सिंह कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोरबा पुलिस की आम जनता से अपील. कि इस तरह के व्यक्तियों से सर्तक रहे एवं ऐसी घटना होने पर विलंब न करते हुये त्वरित पुलिस को सूचना देवे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button