
नक्सलियो ने स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर लगाये बैनर,पोस्टर।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू -26.9.22
नक्सलियो ने स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर लगाये बैनर,पोस्टर।
पखांजुर–
पार्टी का अट्ठारवीं वर्षगांठ जोरशोर से मनाने की अपील।दोड़दे गांव के पास लगाए बैनर पोस्टर।बड़गाँव थाना क्षेत्र का मामला।इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई।नक्सलियो ने बड़गांव के आसपास भारी मात्रा में बैनर-पोस्टर चस्पा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।बड़गाँव थाना अंतर्गत दोड़दे कादर के पास बैनर टांगे गए है और भारी मात्रा में पर्चे फेके हुए मिले है।प्रतापुर एरिया कमेटी द्वारा जारी बैनर पोस्टर के माध्यम से नक्सलियो ने 21 से 27 तक पार्टी की अट्ठारवीं वर्षगांठ को जोर शोर से गांव में मनाने की अपील की है।साथ ही बैनर के माध्यम से लिखा है कि नव जनवादी भारत चाहिए।हालांकि जानकारी होने के बाद सुरक्षाबलो ने मौक़े पर जाकर बैनर पोस्टर जप्त कर इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।