


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–23.9.22
नक्सली संगठन को लगा एक और झटका केरलापाल एरिया कमाण्ड इन चीफ गिरफ्तार,30 से अधिक गंभीर घटनाओ में शामिल माओवादी ने खोले कई राज !
पखांजूर,,
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी कामयाबी मिली है । सीआरपीएफ व डीआरजी की ज्वाइंट पार्टी ने सर्चिंग के दौरान 5 लाख रूपयों के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किया गया माओवादी पिछले 13 सालों से नक्सली संगठन से जुड़कर 30 से अधिक गंभीर घटनाओ में शामिल रहा । पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा ” केरलापाल एरिया कमाण्ड इन चीफ ” माड़वी मोहन एसीएम को गिरफ्तार किया गया है । माड़वी मोहन की गिरफ्तारी थाना पोलमपल्ली क्षेत्र के ग्राम उपमपल्ली व गोंदपल्ली के जंगल से हुई है । गीरफ्तार नक्सली माड़वी मोहन बटालियन कमांडर हिडमा के गांव पुवर्ती का निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक,पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में 10 12 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 22.09.2022 की रात्रि 74 वाहिनी सीआरपीएफ के टूआईसी संदीप बीजारनिया एवं थाना प्रभारी पोलमपल्ली उप निरीक्षक निसार नियाजी के हमराह जिलाबल,डीआरजी एवं 74 बाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल ग्राम तोंगगुड़ा,उपमपल्ली , गोंदपल्ली की ओर रवाना हुआ था।
सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस पार्टी गोंदपल्ली के जंगल पहाड़ी को सर्च करते हुए उपमपल्ली की ओर आगे बढ़ रही थी । इसी दौरान सुबह करीब 11:00 बजे गोंदपल्ली व उपमपल्ली के बीच जंगल में 10-12 वर्दीधारी सशस्त्र एवं सादे वेशभूषा में नक्सली दिखाई दिये,जो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देखकर पहाड़ी व घने जंगल का आड़ लेकर भागने लगे । पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलियों को दौड़ाकर पीछा किया गया तथा भागते हुए 01 नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम माड़वी मोहन पिता माड़वी दुला उम्र 27 वर्ष निवासी डब्बापारा पूवर्ती,थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा तथा नक्सली संगठन के केरलापाल एरिया कमेटी में एरिया कमांड इनचीफ ( एसीएम ) के पद पर कार्यरत होना बताया।
ये हथियार बरामद ::-
आरोपी के कब्जे से 01 नग भरमार बंदुक , 01 नग काले रंग का पिट्टू बैग , 05 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 03 नग जिलेटिन रॉड , लगभग 10 मीटर कोर्डेक्स वायर , 01 नग मल्टीमीटर , 01 नग दिशा सूचक यंत्र , 01 नग रेडियो , 04 नग बैटरी , 01 पैकेट टाइगर बम , 02 नग तिरपाल झिल्ली , 01 नग चाकू , दवाईयां , नक्सली दस्तावेज समेत अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।
नक्सली माड़वी मोहन वर्ष 2009 से प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़कर लगातार 13 वर्षों से सक्रिय रूप से वर्तमान में दरभा डिवीजन अंतर्गत केरलापाल ए में एरिया कमाण्ड इन चीफ के पद पर कार्यरत है । नक्सली मोहन पर जिले के थाना केरलापाल , गादी हत्या,लूट,डकैती,आगजनी,हत्या का प्रयास,जैसे 29 अपराध नामजद दर्ज हैं कुछ मामलो में मानन गिरफ्तार हेतु वारंट जारी हैं ।
नक्सलियों की जड़ें कमजोर हो रही::-
गिरफ्तार नक्सली मोहन द्वारा पूछताछ में बताया कि दक्षिण बस्तर डिवीजन में नक्सली लगातार सुरक्षा कैम्पों के निर्माण व सुरक्षा के साथ विकास कार्य होने से नक्सलियों को पिछले कुछ सालो में अपने बहुत से सुरक्षित इलाकों को छोड़ना पड़ा हैं।जनता में जनाधार लगातार कम हो रहा है जनता संगठन से जुड़ नहीं रहे है।
गिरफ्तार नक्सली ने बताया कि संगठन को दैनिक उपयोगी सामानों व भोजन आदि व्यवस्था में भी अत्यंत परेशानी हो रही हैं । कुछ सदस्य लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से परेशान हैं । केरलापाल एरिया में भी लगातार नक्सलियों के आत्मसमर्पण से संगठन अत्यंत कमजोर हो गया है।
मोहन द्वारा बताया गया कि दरभा डिवीजन के अंतर्गत मलगेर कटेकल्याण और कांगेरघाटी में भी यही स्थिति हैं । विशेषकर कटेकल्याण एरिया में फोर्स के लगातार अभियानों में बहुत सारे कैडर मारे या पकड़े गये हैं।अतः डिवीजन सचिव बारसे देवा द्वारा कैडरों को मलगेर / केरलापाल एरिया में बुलाकर किसी तरह सुरक्षित जगहों में शरण लिये हुए हैं।