
नगरीय निकाय के अधिकारियों को गौठानों में गंभीरता से खाद बनाने के दिये निर्देश…. ई-उल-जुहा त्यौहार पर मुसलमान भाईयों को घर पर ही नामाज अदा करने की अपील
औषधि निरीक्षक को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के साथ टीम गठित करके दवाई दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों में बने गड्ढों को भरने के लिए कहा गया है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् किसानों का आॅनलाईन पंजीयन करने के निर्देश
जशपुरनगर 20 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर टीएल के लंबित प्रकरण, गोधन न्याय योजना, चारागाह विकास, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कोविड टेस्ट, खाद्यान्न वितरण, बारदाना उठाव, खाद-बीज भंडारण, जल जीवन मिशन, मनरेगा सहित अन्य कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को बरसात के मौसम को देखते हुए सड़कों का सुढ़िकरण और गड्ढे बनाये गये हैं उनको भरने के निर्देश दिये हैं। चराईड़ाॅड, तपकरा, सरबकोम्बो के सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए कहा गया है। ताकि लोगो को आवागमन में सुविधा हो सके। साथ ही अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं ताकि कार्य में प्रगति दिखती रहे। उन्होंने पर्यटक स्थल तक जाने वाले जगहों पर भी साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा है। ताकि लोगों को उस जगह की जानकारी आसानी से मिल सके।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि कल ई-उल-जुहा का त्यौहार है सभी एसडीएम अपने ब्लॉक में थाना प्रभारियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करके मुसलमान भाईयों को घर पर ही नमाज अदा करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए मुसलमान समुदाय के लोगों को घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की है। साथ ही साप्ताहिक हाट-बाजार बंद रखने के लिए कहा गया है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अपने राजस्व कार्यालय और तहसील कार्यालय के नामांतरण, बटांकन, सीमांकन के लंबित प्रकरणों को निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि गिदावरी कार्य के लिए सभी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि शत प्रतिशत गिदावरी का कार्य किया जा सके।
उन्होंने औषधि निरीक्षक को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के साथ टीम गठित करके दवाई दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये है और अवैध दवाई विक्रय करने वालो पर कार्यवाही करने के लिए कहा गया हैंै। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाई दुकान में एक्सपाईरी डेट का भी चेक करने के लिए कहा गया है।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए चिन्हांकित स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य केन्द्रों, आश्रम-छात्रावास में प्राथमिकता से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की निर्देश दिये हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को किसानों का प्राथमिकता से आॅनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिये हैं उन्होंने कहा कि जिले में 18 हजार किसानों को लक्ष्य दिया गया है। उसकों गंभीरता से करने के लिए कहा गया है। साथ ही फसल बीमा योजना के तहत् अधिक से अधिक किसानों का भी एंट्री करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रोका-छेका अभियान के तहत् गौठानों में पशुओं के टीकाकरण एवं ईलाज के लिए शिविर भी आयोजित करने के लिए कहा है। ताकि किसानों के पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके। हरा चारा उत्पादन के लिए समिति गठित करने के भी निर्देश दिये हैं। गौधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने नगरीय निकाय अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नगरीय क्षेत्र के गौठानों में प्राथमिकता से खाद बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाते समय टाका में गोबर के साथ सुखे पत्ते, पैंरा और केचुवा अनिवार्य रूप से डालने के लिए कहा गया है। उन्होंने खाद छनाई के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय चरण के गौठानों को स्वावलंबी बनाने के लिए भी कहा गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, सीएमएचओ, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, तहसीलदार सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्टॉफ भर्ती एवं भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति के सम्बंध में जानकारी लेते हुए, स्टॉफ भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाए। उन्होंने पीडीएस बारदाना उठाव के सम्बंध में जानकारी लेते हुए सभी सोसायटियों से समय पर बारदानों का उठाव कराने एवं खाद्यान्न राशि जमा कराने की बात कही।
कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण एवं कोरोना टेस्ट की समीक्षा करते हुए लोगों का प्राथमिकता से एंटीजन टेस्ट, टूनाॅड टेस्ट और आरटी पीसीआर टेस्ट में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने ने सभी विभागों के अधिकारियों को टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।