नगर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने हाई स्कूल परिसर में किया लगातार 25वीं बार ध्वजारोहण….. कहा अमृत महोत्सव के दौरान भगवान भी आसमान से पानी के रूप में कर रहे हैं अमृत वर्षा

जशपुरनगर बगीचा 15 अगस्त 2022/ बगीचा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बगीचा हाई स्कूल ग्राउंड में लगातार 25वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, नगर पंचायत सीएमओ, स्वास्थ्य विभाग बीपीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है सभी इसका पालन करें और लोगों को बेहतर सुविधा का लाभ दें। आगे उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर रोशनी डालते हुए कहा कि 15 अगस्त हमारे देश का एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में हर वर्ष बड़ी ही धूम-धाम से हर्ष और उल्लास के साथ मनाते है। इस दिन 15 अगस्त 1947 में हमारा देश 200 वर्षों बाद अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से पूरी तरह आजाद हो गया था, जिसके आजाद होने के पीछे हमारे देश के बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान की अहम भूमिका है जिन्होंने अपने प्राणों को परवाह किये बिना देश की आजादी के लिए खुद को न्योछावर कर कर दिया। ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों की इस निस्वार्थ देशभक्ति को याद करे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर हम सभी देशवासियों द्वारा हर वर्ष देश की आजादी के दिन को याद करके बड़े ही सम्मान के साथ अपने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button